कोरबाखास खबर

पहल : SECL दीपका क्षेत्र द्वारा CSR मद से स्व सहायता समूह को अगरबत्ती निर्माण की मशीन सौपी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने रोजगारोन्मुखी पहल – ए के सिन्हा महाप्रबंधक

SECL दीपका क्षेत्र द्वारा CSR मद से स्व सहायता समूह को अगरबत्ती निर्माण की मशीन सौपी

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने रोजगारोन्मुखी पहल – ए के सिन्हा महाप्रबंधक

Reportar#sushil tiwari

एसईसीएल दीपका क्षेत्र द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने लगातार प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी में 21 फरवरी बुधवार को दीपक क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक अमित सक्सेना के मार्गदर्शन में सी.एस.आर.मद से परियोजना प्रभावित ग्राम रेंकी के शारदा स्व-साहयता समूह को अगरबत्ती निर्माण की मशीन सौंपी । मशीन हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम रेकी में किया गया।
इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि एसईसीएल दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक (ई&एम) ऐ. के. सिन्हा थे। कार्यक्रम मे मुख्य अथिति का स्वागत शारदा स्व-साहयता समूह के सदस्यों द्वारा किया गया।
अपना स्वागत भाषण छत्तीसगढ़ी भाषा में देते हुये दीपका क्षेत्र के सी.एस.आर. विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. गजानन्द ने दीपका क्षेत्र द्वारा विगत वर्षों मे सी.एस.आर. मद के तहत किए गए विभिन्न कार्यों का उल्लेख किया एवं ग्रामीणों को सी.एस.आर. की धारणा एवं महत्व के बारे में बताया।
स्व-साहयता समूह को अगरबत्ती निर्माण मशीन का हस्तांतरण करते हुए मुख्य अतिथि श्री ऐ. के. सिन्हा ने इसे एक रोजगारोन्मुखी पहल बताते हुए समूह को मशीन के सतत उपयोग के लिए आह्वान किया जिससे समूह मे निरंतर एक आय का स्त्रोत बना रहे। उन्होंने परियोजना प्रभावित ग्रामों के कल्याण एवं विकास के लिए दीपका क्षेत्र से अपेक्षित सभी प्रकार के सहयोग का आश्वाशन दिया। श्री सिन्हा ने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एस ई सी एल लगातार प्रयास कर रही है और यह आगे भी है जारी रहेगा।
मशीन हस्तांतरण उपरांत, स्व-साहयता समूह की अध्यक्षा ने मशीन के सही एवं निरंतर उपयोग करने का आश्वाशन दिया तथा मशीन से अगरबत्ती निर्माण करके आस-पास के दुकानों एवं बाजारों मे अगरबत्ती बेचकर समूह को सुदृढ़ करते हुए स्व-रोजगार का एक साधन मिलने की बात कही। उन्होंने इस पहल के लिए एसईसीएल दीपका क्षेत्र का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन दीपका क्षेत्र के सी.एस.आर. विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. गजनन्द द्वारा दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक (सिविल) पवन कुमार राय एवं क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक आर. के. शर्मा के मार्गदर्शन मे किया गया। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र कुमार दुबे (प्रभारी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मे समूह के सदस्य, वार्ड पंच एवं ग्राम के अन्य गण्यमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!