हरदी बाजार थाना अंतर्गत सुवाभोड़ी के पास दीपका खदान में कोयला निकलते वक्त मजदूरों को दबने की खबर आई है।
बता दे कि खदान से कोयला निकल रहे तीन लोग उस समय दब गए जब मिट्टी धसक कर उनके ऊपर आ गिरी। घटना में प्रदीप कमरों,लक्ष्मण कुमार,शत्रुघ्न कश्यप की दबे होने की खबर आई है । मामले की पुष्टि की जा रही है । हादसे की खबर सुनते ही मौके पर पुलिस और एस ई सी एल के अधिकारी पहुंच गए हैं।
इस दुर्घटना में तीन लोगों के मौत की खबर मिल रही है। केवंटा डभरी गांव के समीप घटी इस दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ पहुंच गई है मिट्टी के नीचे कितने लोग दबे हैं पता लगाया जा रहा है। बड़ा मामला होने से लोगों के बीच में हड़क
प मच गया
Back to top button
error: Content is protected !!