कबीरधाम। हर वर्ष की तरह खेड़ापति हनुमान मंदिर से शिष्यों व भक्तो के द्वारा प्राप्त अन्न चांवल को शंकराचार्य आश्रम में भिजवाया गया। खेड़ापति हनुमान मंदिर में शिष्य और भक्त बड़ी मात्रा में अन्न दान करते हैं, जो आश्रम के लिए भी भेजा जाता हैं।
विगत 26 वर्षो से अनंत श्री विभूषित ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज जी एवं वर्तमान ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री आविमुक्तेस्वरानंद सरस्वती महाराज जी के आश्रम में नित्य भंडारा भोग के लिए खेड़ापति हनुमान मंदिर से अन्न दान किया जाता हैं।
चंद्रकिरण तिवारी कवर्धा ने बताया कि आज अन्न से भरी गाड़ी शंकराचार्य आश्रम के लिए रवाना की गईं। इस अवसर पर उन्होंने सभी अन्न दाताओं को धन्यवाद किया।