कोरबा

खदान अपडेट : पुलिस और SECL रेस्क्यू टीम को मिली सफलता , मलबे मे दबे दो की डेड बॉडी और एक घायल को गहन चिकित्सा के लिए किया रेफर

खदान अपडेट : पुलिस और SECL रेस्क्यू टीम को मिली सफलता , मलबे मे दबे दो की डेड बॉडी और एक घायल को गहन चिकित्सा के लिए किया रेफर

रिपोर्टर#सुशील तिवारी

दीपका खदान के बंद पड़े सुरंग नुमा मुहाने से कोयला निकालते समय मिट्टी के मलवे में दबे तीन लोगों के एसईसीएल रेस्क्यू टीम खोजने में सफलता पाई है । इसमें से दो लोगों की डेड बॉडी ही बाहर आ सकी वहीं तीसरा ग्रामीण 60 फीट नीचे जा गिरा था उसे काफी जद्दोजहद के बाद बाहर निकाल कर गेवरा के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में भिजवा दिया गया है।
दीपका माइंस के बंद पड़े सुरंग नुमा हिस्से से कोयला निकालते समय कल मिट्टी के मलवे के नीचे दब गए थे। इन लोगों को पुलिस ,एसईसीएल की संयुक्त रेस्क्यू करने के लिए कई टीमें प्रयास कर रही थी। जिसे आज सुबह लगभग 5 बजे शव को बाहर निकालने में सफलता पाई है । कोरबा कलेटर और पुलिस अधीक्षक एवं एसईसीएल अधिकारियों की मौजूदगी में देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा और अंततः 18 वर्षीय प्रदीप पोर्ते पिता परदेशी बम्हनी कोना और 24 वर्षीय शत्रुघ्न कश्यप पिता चमरू कश्यप की लाश को बाहर निकाल लिया गया। वहीं तीसरा लापता ग्रामीण 17 वर्षीय लक्ष्मण पोर्ते 60 फीट नीचे में गिरा मिला। रेस्क्यू टीम को घायल लक्ष्मण का हाथ दिखा और फिर उसे खदान से बाहर निकाल कर सल के विभागीय अस्पताल नेहरू शताब्दी चिकित्सालय भिजवाया गया वहां से गहन चिकित्सा के लिए हंड्रेड बेड अस्पताल कोरबा रेफर किया गया है।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!