corona
कबीरधाम कोरोना बुलेटिन : जिले में आज नहीं मिले एक भी कोरोना मरीज, अब तक 22602 मरीजों की पहचान, पढ़िये आज का अपडेट

कबीरधाम । जिले में आज 0 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। वही, इस महामारी ने 0 व्यक्ति की जान ले ली। 10 लोग उपचार के बाद आज स्वस्थ हुए हैं।
बता दे कि अब तक जिले में 22602 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा चुकी है। वही, कोरोना से जंग जीत कर 22274 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना से अब तक 287 लोगों ने अपनी जान गवाई है।