रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया नगर पंचायत अंतर्गत संजय नगर में आम आदमी पार्टी के नेता व विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने एक युवक पर एयरगन से तीन गोलियां चला दी। गोलियां चलाने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। दिनदहाड़े हुए गोली कांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि गोलीकांड जमीन विवाद के चलते हुआ। क्षेत्र के पटवारी और आरआई के मौके पर मौजूद होने की बात सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के नेता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अमर अग्रवाल का क्षेत्र में जमीन विवाद है। यहां संजय नगर में स्थित जमीन को लेकर अमर अग्रवाल का विवाद गोपाल मिरी से था। बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन में निर्माण को लेकर गेट लगाकर कब्जा किया जा रहा था। इस जमीन को लेकर आपसी विवाद बढ़ गया और अमर अग्रवाल ने तैश में आकर गोपाल मिरी पर एक के बाद एक तीन गोलियां चला दी।
इससे गोपाल मिरी गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर पीठ और पेट में गोलियां लगी है। फायरिंग एयरगन ( चिड़िया मारने) वाली से की गई हैं। घायल गोपाल गिरी को खरसिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। गोली चलाने के बाद आम आदमी पार्टी का नेता अमर अग्रवाल फरार है। यह घटना तब हुई जब जमीन की नाप की जा रही थी। इस दौरान क्षेत्र के पटवारी तथा आरआई भी उपस्थिति थे।
वारदात की सूचना पर एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल सहित पूरी टीम मौके पर पहुंची। आरोपित अमर अग्रवाल के मोबाइल को ट्रेस करना शुरू कर दिया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। पूर्व मंत्री खरसिया विधायक उमेश पटेल घायल से मिलने मेडिकल कालेज अस्पताल रायगढ़ पहुंचे।