रायपुर। भाजपा ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया हैं, लेकिन कांग्रेस में अभी मंथन जारी हैं। आज ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हुए हैं, जिसके बाद कयास लगाएं जा रहें हैं कि कांग्रेस कभी भी लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती हैं। वही, अब कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों का नाम वायरल हो रहा हैं, जिसे आप नीचे देख सकते हैं। वही, इनमें उनके नाम भी शामिल हैं, जिन्हे विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था।
बस्तर – दीपक बैज/ हरीश लखमा
राजनांदगांव – भूपेश बघेल
बिलासपुर – टीएस सिंह देव / संतोष कौशिक
कोरबा – ज्योत्सना महंत
दुर्ग – ताम्रध्वज साहू
कांकेर – बीरेश ठाकुर
महासमुंद – धनेंद्र साहू
रायपुर – विकास उपाध्याय
सरगुजा – शशि सिंह
रायगढ़ – लालजीत सिंह
जांजगीर चांपा – शिव डहारिया