गांधी उद्यान गेवरा में रघुपति राघव राजा राम भजन के साथ गांधी और शास्त्री की जयंती मनाई गई
महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात कर नए भारत का निर्माण कर सकते हैं – तनवीर अहमद प्रदेश सचिव
रिपोर्टर @तन्नू सिंह
भारत के राष्टपिता स्व. महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी जयंती कार्यक्रम बुधवार बाजार स्थित गेवरा में गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम गाकर सभी जनो के साथ मनाया गया ।
युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा के द्वारा गांधी उद्यान गेवरा में कार्यक्रम आयोजित किया
इस अवसर पर गांधी उद्यान दीपका में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पाली-तानाखार विधानसभा प्रभारी तनवीर अहमद, वरिष्ट कांग्रेसी नेता सूरज दास मानिकपुरी , पार्षद रामकुमार कंवर, एल्डरमैन केदार सिंह, अफजल अली, कुलदीप तिवारी, भगवती यादव, अनिरुद्ध सिंह, श्रीमती श्रीदेवी नायर, आशा देवी, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव कोरबा भरत मिश्रा, कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान, लोकेश राठौर, ब्लॉक उपाध्यक्ष दीपका संतोष सिंह, जिला अध्यक्ष आईटी-सेल ग्रामीण तारकेश्वर मिश्रा, कृष्णपाल सिंह, जिला महासचिव युवा कांग्रेस ब्लेंडर सिंह, बाबा ठाकुर, जिला आई-टी सेल कोरबा (शहर) अध्यक्ष फ़ैयाज़ अंसारी, जिला आईटी-सेल उपाध्यक्ष कमलेश प्रजापति विशेष रूप से उपस्थित रहे, प्रातः 9 बजे सभी अतिथियो और कांग्रेस जनों ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया, स्व. महात्म गांघी जी के जीवन दर्शन पर कांग्रेस नेता सूरजदास मानिकपुरी, तनवीर अहमद, श्रीमती श्री देवी नायर, ने अपने विस्तृत विचार वयक्त किये सभी ने गांघी जी के प्रिय भजन रघुपति राजा राम का सामूहिक गायन किया
कर्यक्रम में पूर्व पार्षद इस्तेखार अली, रसूल मोहम्मद, शुशील श्रीवास, रघुवंत शर्मा, अविनाश यादव, सिकंदर खान, गणेश श्रीवास एवं कांग्रेस गण उपस्थित रहे…!