दीपका में रोजगार दो-न्याय दो के तहत पंचायत चलो – वार्ड चलों अभियान का कैंपेन शुरू, युवा कांग्रेसियों ने निकाली रैली
रिपोर्टर@सुशील तिवारी
आज दीपका में रोजगार दो-न्याय दो के तहत पंचायत चलो – वार्ड चलों अभियान का कैंपेन शुरू किया गया जिसमे बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसियों ने मैं अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर रैली निकाली। दीपका में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान और सोनू गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। कांग्रेसियों ने रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया और कहा की भाजपा प्रदेश और केंद्र में कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान चल रही योजनाओं को पूरी तरह बंद करने में आमदा है जिसका आक्रोश आम लोगों में देखा जा रहा है। अभियान में मुख्य रूप से कोरबा लोकसभा के प्रभारी चन्दन राय व कोरबा जिला के प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम दीपका ब्लॉक में आयोजित की गई। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता दीपका में रैली के माध्यम से लोगो के पास जा जा कर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विफलताओं को बता कर लोगो को जागरूक कर रहे है और साथ मे ये भी बता रहे कि पूर्व में कांग्रेस की सरकार जो जन हित मे लोगो के लिए कार्य कर रही थी उसको भाजपा की सरकार बन्द कर रही हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोरबा लोकसभा प्रभारी चन्दन राय, योगेंद्र प्रताप सिंह, आई टी सेल के जिला अध्यक्ष तारकेश्वर मिश्रा, विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान , जिला महासचिव भरत मिश्रा, बालेन्द्र सिंह जी, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर , विधानसभा महासचिव शत्रोहन पटेल,विधानसभा महासचिव मनोज यादव, उपाध्याय मोहम्मद शहजादा, मयंक राठौर, निक्कू भाई,सोनू गुप्ता, रोशन निर्मलकर, सतबीर कुमार,गणेश श्रीवास,शनि देव, शोएब भाई, सफी खान, अशोक सारथी, बलवान सिंह, शेखर,सैलेश, शुरेन्द्र,राम कुमार यादव, अभिनय कंवर,रवि, सुशील कुमार,शेख अशरफ़ समेत बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसियों की उपस्थिति रही।