कोरबा
पहल : जाम से निपटने प्रबंधन ने चौक चौराहे में लगाया नोटिस बोर्ड, नियमों का ठेंगा दिखाने वाले ट्रक मालिकों की गाड़ी होगी ब्लैक लिस्ट

जाम से निपटने प्रबंधन ने चौक चौराहे में लगाया नोटिस बोर्ड, नियमों का ठेंगा दिखाने वाले ट्रक मालिकों की गाड़ी होगी ब्लैक लिस्ट
रिपोर्टर@सुशील तिवारी
बेवजह रोड में खड़े भारी वाहनों के कारण खदान अंदर और पाली मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति अक्सर निर्मित हो जाती है कई बार जाम के कारण फोर व्हीलर वाहन जहां है जैसी स्थिति में दिन भर खड़े रहते है ।
एसईसीएल गेवरा और दीपका प्रबंधन ने संयुक्त रूप से पहल कर फ्लेक्स बनवाकर नोटिस चस्पा किया जा रहा हैं और ट्रक मालिक और ड्राइवर को अनावश्यक रूप से गाड़ी नही खड़ी करने हिदायत दी जा रही है ।
बताया गया कि बाहर रोड में जाम लगता है तो उसका प्रभाव खदान तक पहुंचता है क्योंकि लोड गाड़ियां खदान से बाहर नहीं जा पाती हैं और एक समय के बाद खदान में पूर्णतया जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है जिससे रोड सेल के माध्यम से कोयला संप्रेषण भी प्रभावित होता है । वही प्रबंधन पर मार्च क्लोजिंग उत्पादन का भी दबाव लगातार बना हुआ है। इन्ही सब कारणों से प्रोडक्शन गाड़ियां रुक जाती हैं और उसका दुष्परिणाम यह होता है कि खदान जाने वालीं गाड़ियों की एंट्री बंद करनी पड़ती है।
ड्राइवर बेवजह अनावश्यक कारणों से रोड में गाड़ियों को खड़ा कर कर भाग जाते हैं जैसे कि खाना खाने के लिए या फिर कुछ ड्राइवर दीपका से आसपास की जगह में रहते हैं अपने घर चले जाते हैं या फिर कुछ ड्राइवर त्यौहार के वजह से गाड़ी को नहीं चलने के लिए गाड़ी रोड में ही छोड़कर चले जाते हैं यदि मुख्य मार्ग में ड्राइवर गाड़ी को अनावश्यक खड़ा नहीं करें तो थाना चौक से लेकर श्रमिक चौक तक रोड में गाड़ियां सुचारू रूप से चलती हैं।
सब इन्हीं समस्याओं से निजात पाने के लिए एसईसीएल प्रबंधन जगह-जगह फ्लेक्स लगा नोटिस चस्पा कर रहा है ।इसके बावजूद भी कोई भी ड्राइवर गाड़ी को बिना किसी ठोस कारण के गाड़ी को छोड़ कर जाता है तो उसकी गाड़ियों को प्रबंधन के द्वारा ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा जिसकी अवधि 72 घंटे होगी ।
जाम की समस्या से निजात पाने एवं ट्रांसपोर्टर के हित में दीपका – गेवरा प्रबंधन के द्वारा नए यार्ड बनाने पहल की गई है जिसका ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी स्वागत किया है ।
थाना चौक के आसपास जो दुकाने एवं गैराज हैं उसे दूसरी जगह शिफ्ट करने से जाम की समस्या से छुटकारा मिल सकती है । एसीबी वासरी के बगल में एक बड़ा यार्ड मैदान बनाया है जिसमें कम से कम अभी 200 गाड़ियां आराम से खड़ी हो सकती है भविष्य में अभी उसे और बड़ा बनाने करने की योजना है ।
दीपका में पदस्थ टेक्निकल इंस्पेक्टर ज्ञान जायसवाल ने बताया कि बारिश के पहले सभी ट्रांसपोर्टरो को विगत वर्ष की तरह इस वर्ष जाम जैसी समस्याओं का सामना नही करना पड़ेगा। यार्ड में ही ट्रक चालकों को सभी सुविधाए उपलब्ध कराए जाएंगी ताकि वह अपनी गाड़ी को छोड़कर दूसरी जगह नहीं जा सके।