
दुष्कर्म कांड के विरोध में दीपका में कैंडल मार्च कर जताया विरोध
गेवरा दीपका
झारखंड के दुमका में हुई गैंगरेप की घटनाओं ने समाज में उबाल ला दिया है, शुक्रवार एक मार्च को झारखंड के दुमका जिले में एक स्पेनिश महिला के साथ सात लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. यह मामला महिला सुरक्षा के दृष्टिकोण से तो महत्वपूर्ण है ही, साथ ही यह मसला इसलिए भी बहुत गंभीर है कि तो हमारे देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री खुद स्कूबा डाइविंग तक कर रहे हैं और वहीं दूसरी ओर एक विदेशी महिला के साथ अपने देश में इस तरह की हैवानियत होती है, जो पर्यटकों को डरा सकती है और भारत की छवि विदेश में खराब कर सकती है। गैंगरेप की घटना के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने के मांग को लेकर गुरुवार 7 मार्च को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के गेवरा–दीपका शहर में खननबाग नामक गठित टीम के द्वारा कैंडल मार्च निकाला और उन्होने कहा कि ऐसी घटना ने सभ्य समाज में कलंक लगा दिया है
खननबाग के सदस्यों द्वारा किया गया कड़ा विरोध