श्रमिक नेता ज्ञान जायसवाल दीपका प्रोजेक्ट में पिट सेफ्टी मेंबर बने,खदान में सुरक्षा मामलों की करेंगे मॉनिटरिंग
सीजी रिपोर्टर
एसईसीएल दीपका एरिया में कोयला मजदूर सभा एच एम एस संगठन ने सीनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर ज्ञान जायसवाल को दीपका प्रोजेक्ट में पिट सेफ्टी मेंबर बनाया है ।
ट्रेड यूनियन कोयला मजदूर सभा एचएमएस के सक्रिय सदस्य ज्ञान जायसवाल यूनियन के गतिविधियों में हमेशा एक्टिव रहे हैं उनके कार्य कुशलता को देखते हुए संगठन के वरिष्ठ नेता केंद्रीय अध्यक्ष रेशम लाल यादव की अनुशंसा पर दीपका एरिया के महामंत्री तरुण राहा ने खदान की पिट सेफ्टी कमेटी में सदस्य नामित किया है । दीपका प्रोजेक्ट के अध्यक्ष जी उड्डयन और सचिव अमृत लाल चंद्रा ने खुशी जताते हुए कहा कि इससे संगठन खदान की सुरक्षा को लेकर और अधिक आश्वस्त है कि जो जिम्मेदारी ज्ञान जयसवाल को सौंपी गई है उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे ।
बता दे की श्री जायसवाल कोयला मजदूर सभा एचएमएस संगठन में काफी समय से जुड़े हुए हैं उनकी सक्रियता को देखते हुए यह महती जिम्मेदारी सौंपी है। वे अब खदान में हो रहे दुर्घटना में सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए उसकी मॉनिटरिंग करेंगे ।
दीपका प्रोजेक्ट पिट सेफ्टी मेंबर बनने के बाद ज्ञान जायसवाल ने एचएमएस के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया और कहा कि यूनियन के द्वारा मुझे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका निर्वहन पूरे ईमानदारी एवम सुझबुझ के साथ करूंगा । उन्होंने आगे कहा कि खदान में दुर्घटनाओं में कमी लाने कामगारों अधिकारियों के बीच सामंजस्य बनाने वह हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे ।
दीपका एरिया के सेफ्टी मेंबर बनने पर फैयाज अंसारी, एस डी तिवारी, राजकुमार राठौर,जन्मेजय जायसवाल, अंजनी गोपाल,पवन जायसवाल ,सुजीत चौकसे, प्रतीक उपाध्याय, निलेश साहू,ठाकुर राम साहू , सत्य प्रकाश मिश्रा समेत अनेक लोगों ने बधाई देकर शुभकामनाएं प्रेषित किया
Back to top button
error: Content is protected !!