बालोद। बालोद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। ट्रक के नीचे दबने से कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने मौत की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुए सभी लोग दिल्ली के रहने वाले थे। वह किसी काम से बिलासपुर आए थे और बस्तर घूमने के लिए जा रहे थे। इस दौरान बालोद जिले के मरकाटोला घाट में हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी शवों को बाहर निकाला। शवों की शिनाख्त की जा रही है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि सभी दिल्ली के हैं या फिर छत्तीसगढ़ के भी लोग शामिल हैं।