रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल जारी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अमरेश मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। रायपुर आइजी अमरेश मिश्रा को पुलिस महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। सीएमओ ने एक्स हैंडल पर छत्तीसगढ़ शासन का आदेश पोस्ट कर जानकारी दी है।
राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री अमरेश मिश्रा ,महानिरीक्षक रायपुर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ पुलिस महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एंटी करप्शन ब्यूरो,रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। pic.twitter.com/QBIAjQW5sI
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 11, 2024