
कबीरधाम। प्रेम जाल में फंसा कर नाबालिक का अपहरण के बाद अनाचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बालिका को आरोपी के पास से दस्तयाब किया गया।
दरअसल, मामला सिटी कोतवाली कवर्धा थाना क्षेत्र का है, जहां नाबालिक बालिका के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लड़की के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बालिका बड़ी बहन के साथ रायपुर से कवर्धा घूमने के लिए आई थी। 28 फरवरी 2024 को अचानक गायब हो गई।
सिटी कोतवाली कवर्धा थाना प्रभारी के निर्देश पर 138/24 धारा 363 का मामला दर्ज कर बालिका की खोज बीन टीम ने की तो पता चला कि बालिका रायपुर के भानपुरी चौक के आसपास रहने वाले विवेक पांडे के साथ हैं पुलिस ने दबिश देकर आरोपी के चंगुल से बालिका को बचाया।
पीड़ित नाबालिग बालिका के बयान पर पुलिस ने आरोपी को धारा 363, 366, 376(3), 376(2)(n) IPC के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। इस कार्यवाही में निरीक्षक लालजी सिन्हा, उप निरीक्षक शांता लकड़ा और प्र.आर. चुम्मन साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।