रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 3 साल की मासूम के साथ रेप के बाद हत्या का दिल दहला देने वाले मामले की यादें धुंधली भी नहीं पड़ी थी कि दो दिन के भीतर एक और 5 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर 15-16 साल के दो लड़के उसे अपने साथ ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आऱोपियों ने बच्ची को उसके घर के बाहर छोड़ दिया।
बच्ची सहमी-सहमी और गुमसुम रही लेकिन जब दर्द असहनीय हो गया तब उसने घटना की जानकारी अपनी दादी को दी। शाम को माता-पिता काम से लौटे तो दादी ने उन्हें इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मंगलवार को माता-पिता बच्ची को लेकर कोनी थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
मामले में पुलिस तुरंत हरकत में आई और दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों किशोरों को पुलिस ने बाल न्यायालय में पेश किया है।
पहले भी कर चुके हैं दुष्कर्म –
मीडिया से बातचीत में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्ची से पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपियों ने कुछ दिन पहले भी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। लेकिन डर की वजह से बच्ची ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी थी। जिसकी वजह से उऩका हौसला और बढ़ गया।
3 साल की मासूम से बाथरुम में रेप –
आपको बता दें बिलासपुर में तीन दिन पहले एक नाबालिग लड़के ने 3 साल की बच्ची से बाथरुम में उसका मुंह-नाक दबाकर दुष्कर्म किया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। मंगलवार को इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क गया। उन्होंने थाना का घेराव कर आरोपियों को सख्त सजा देने और उऩके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की।