Chhattisgarh Flood Alert: सरगुजा में गेरसा बांध टूटा: फसलें बर्बाद, मचा हड़कंप

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है, जिसमें बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भी काफ़ी बारिश हो रही है। बीते दिनों बलरामपुर में बारिश के कारण 40 साल पुराने लूतिया बांध के टूटने से आई बाढ़ ने एक ही परिवार के 6 लोगों की जान ले ली थी। अब सरगुजा जिले में भी एक बांध टूटने की घटना सामने आई है।
शनिवार सुबह करीब 9 बजे सरगुजा के लुंड्रा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गेरसा में बने गेरसा बांध का एक बड़ा हिस्सा अचानक टूट गया। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात से बांध में रिसाव शुरू हो गया था, जो सुबह तेज बहाव और जलस्तर बढ़ने के कारण एक हिस्से के टूटने तक पहुंच गया।
बांध टूटने से इलाके में हड़कंप मच गया, लेकिन सौभाग्य रहा कि आसपास कोई आवासीय क्षेत्र नहीं था, वरना बड़ी घटना हो सकती थी। हालांकि, इस घटना से करीब 30 एकड़ खेतों की फसल बर्बाद होने का अंदेशा है, जिनमें से लगभग 10 एकड़ में लगी धान की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही एरिगेशन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल पानी का स्तर कम होने का इंतजार किया जाएगा, उसके बाद मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा।
गेरसा जलाशय बांध का निर्माण वर्ष 1991-92 में हुआ था, लेकिन वर्षों से इसकी कोई मरम्मत नहीं हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि शुक्रवार रात से ही बांध में रिसाव शुरू हो गया था और शनिवार सुबह खेतों में जाकर देखा तो बांध के एक साइड गेट के पास सुराख बन चुका था, जो धीरे-धीरे बढ़कर टूट गया।