
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ पंडरिया लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल शक्कर कारखाने से आज सुबह फिर बुरी खबर निकलकर आई हैं। यहां सुबह 07 बजे के आसपास सायलो मशीन में फंसने से एक मजदूर की मौत हो गई।
बता दे कि घटना बेहद दर्दनाक थी। वही, मृतक के परिजनों ने प्रबंधन के ऊपर लापरवाही और पुलिस पर भी बिना पंचनामा किए शव को लेकर जाने का आरोप लगाया हैं। साथ मुआवजे की भी मांग की गई हैं।
पुलिस की माने तो घटना के बाद मौके पर पहुंच अनुविभागीय अधिकारी पंकज पटेल व कारखाना प्रबंधन सतीश पाटले मामले की जांच शुरु कर दी गई हैं। जांच के बाद पूरा मामला स्पष्ट होगा।