दीपका के इंटीरियर डिजाइनर की सड़क हादसे में हुई मौत
शादी के कुछ दिन पहले युवक की रोड एक्सीडेंट में निधन से घर में छा गया मातम
रिपोर्टर@सुशील तिवारी
शादी होने के पहले ही घर में छा गया मातम। एसईसीएल गेवरा परियोजना में असिस्टेंट फोरमैन के पद पर पदस्थ हरिश्चंद्र वर्मा के 27 वर्षीय बेटे भीष्म कुमार वर्मा उर्फ शंटी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई।
28 मार्च गुरुवार को बीते सुबह 4 बजे मोटरसाइकिल वाहन को अज्ञात कार ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक रायपुर में रहकर इंटीरियर डिजाइनर का काम करता था । गृह ग्राम चंदखुरी में मकान निर्माण का कार्य चल रहा था जिसे देखने वह रायपुर से चंद्रखुरी जा रहा था तभी पीछे आ रही तेज रफ्तार कर ने जोरदार टक्कर मार दी उक्त हादसे में मृतक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना रायपुर विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत की है राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी । पुलिस ने युवक के घर वालों को घटना की सूचना दी।
इंटीरियर डिजाइनर भीष्म कुमार वर्मा उम्र लगभग 27 वर्ष दीपका कलोनी एमडी 493 में निवासरत थे। रायपुर में रहकर इंटीरियर डिजाइनर का काम करते थे रहे थे । अभी कुछ दिनों पहले ही उनका इंगेजमेंट हुआ था और 25 अप्रैल 24 को उनकी शादी होने वाली थी बताया कि प्री वेडिंग के लिए सेतरंगा में शूट करने के लिए एक-दो दिन में कोरबा भी आने वाला था ।
दुर्घटना के बाद मृतक के जब से आइडेंटी कार्ड से मृतक भीष्म कुमार वर्मा की पहचान हुई। घर में युवा बेटे के निधन खबर मिलते हैं पूरे परिवार में मातम पसर गया ।
मृतक का अंतिम संस्कार ग्रह ग्राम चंदखुरी में किया गया ।
गेवरा से उनके रिश्तेदार वह सहकर्मी साथी बड़ी संख्या में पहुंचे थे । मृतक भीष्म वर्मा दो भाइयों में सबसे छोटा था ।