
- कबीरधाम। वन परिक्षेत्र रेंगाखार में अवैध रेत परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।
वनमंडलाधिकारी कवर्धा से मिली जानकारी के अनुसार 14 जून की शाम गोपीखार बांध के उपर मुकेश यादव (वाहन चालक) द्वारा अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए पकड़ा गया, जिस पर कार्यवाही करते हुए एक ट्रैक्टर जब्त किया गया।
वही, 18 जून को भी अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही की गईं। धोडामर्रा में सुरेन्द्र लांझेकर को अवैध रेत परिवहन के मामले में पकड़ा।
परिक्षेत्र सहायक रेंगाखार और उनकी टीम के द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) छ एवं 41 (ख) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया। वही, दोनों वाहनों को रेत सहित जब्त किया।