कबीरधाम। कलयुगी पुत्र ने ऐसी घटना को अंजाम दिया हैं, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। युवक ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना कुकदुर के ग्राम कामठी में 6 अप्रैल की रात आरोपी मनोज कुमार यादव ने अपने ही पिता गोनाथ यादव की जमीन विवाद के चलते लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी।
सूचना के बाद तत्काल कुकदूर पुलिस मौके पर पहुंची और सबूत के आधार पर आरोपी मनोज यादव को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी व्यासनारायण चुरेन्द्र ने बताया आरोपी को धारा 302 के तहत गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या की है। आरोपी को पकड़ने में कुकदूर पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।