अबकी बार 400 पार के संकल्प के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में कोरबा लोकसभा के कुसमुंडा में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बूथ लेवल पर घर घर जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियां को लोगों को अवगत कराया उपलब्धियां बताई, एवं श्री मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाए जाने के पक्ष में अपील की ,दीदी सरोज पांडे जी के पक्ष में वोट करने की अपील की..
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संगठन महिला मोर्चा जिला कोरबा प्रभारी लोकसभा चुनाव कटघोरा विधानसभा महिला मोर्चा सह प्रभारी चुनाव प्रबंधन समिति कटघोरा विधानसभा विशेष संपर्क श्रीमती ज्योति पांडे जी , सुनीता जी , चंद्रिका जी ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य ज्योति वर्मा , मंजू सिंह , बुधवारा देवांगन (उपाध्यक्ष भाजपा पिछला वर्ग ), दीपका महिला मोर्चा मंडल प्रभारी श्रीमती बार्बी ,देवकी साहू , अनीता राजपूत , गौरी केवट ,श्याम जी, भाजपा जिला मंत्री श्री राजेंद्र राजपूत , जिला कार्यसमिति सदस्य द्वारिका शर्मा ,रमेश गुरुद्वान , नीलेश साहू ,गजेंद्र राजपूत , कुलदीप सिंह,वरिंदरजीत कौर ,इंद्र जीत कौर ,रजविंदर कौर, रजीता कौर , देवेंद्रर , रुक्मणी कौर ,कुसुम सिंह ,निर्मल कौर ,सुखजीत कौर , प्रवीण सिंह , मीता दास ,ज्योतिका ऋषि कौर , सिख महिला मंडली बहने एवं पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे।