रिपोर्टर :गजेंद्र सिंह राजपूत
सिकलिंग थैलेसीमिया एवं ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस पर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं माता कर्मा मंदिर सेवा समिति कोरबा के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान सिविल माता कर्मा मंदिर (बुधवारी बाजार) में लगाया गया जिसमें नगर के लोगों ने बढ़ कर का हिस्सा लिया जिसमें 40 यूनिट ब्लड डोनेसन किया गया ,सभी रक्तदाताओं को हेलमेट ब्लूटूथ तथा रक्त मित्र कार्ड (प्रशस्ति पत्र) से सम्मानित किया गया जिसे मुख्य रूप से सहयोगी के रूप में हंस वाहिनी ब्लड सेंटर (शिक्षा व सेवा संस्था) सेंटर सरकंडा बिलासपुर का योगदान रहा
विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं नगर मंत्री आयुष कुमार शर्मा द्वारा समस्त नागरिकों को यह विश्वास दिलाया गया विद्यार्थी परिषद राष्ट्रहित एवं समाज हित में काम करता आया है और हमेशा करता रहेगा । उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने मुख्य रूप से विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक प्रशान्त सिंह , आरकेएम प्रमुख स्वाति रजवाड़े , पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक यादव , छात्रा प्रमुख आशिक़ा , उपाध्यक्ष आकाश साहू , नगर सह मंत्री अंकुश साहू , मोनू बंसल , कॉलेज अध्यक्ष सत्यम शुक्ला , आशुतोष साहू एवं अन्य कार्यकर्ताओ के साथ माता कर्मा सेवा समिति के सदस्य मुकेश साहू जी , लक्ष्मीनारायण साहू जी , रथराम साहू जी उपस्थित रहे ।
Back to top button
error: Content is protected !!