कोरबाखास खबर

नियुक्ति : श्रमिक नेता आसित शैलेंद्र लाल कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बने लोकसभा चुनाव में कटघोरा विधानसभा प्रभारी का दायित्व मिला 

रिपोर्टर@सुशील तिवारी

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में एसईसीएल के वरिष्ठ श्रमिक नेता आसित शैलेंद्र लाल को प्रदेश सचिव बनाया गया है साथ ही उन्हें लोकसभा चुनाव में कटघोरा विधानसभा का प्रभारी भी मनोनीत किया गया है नई जिम्मेदारी मिलने से आशित शैलेंद्र लाल और उनके समर्थकों में खुशी व्याप्त है। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां वितरण कर खुशियां मनाई।

बता दे कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के आदेशानुसार एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी मोहम्मद गुलाब एवं सह प्रभारी रणजीत सिंह बेदी के सहमति से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन के द्वारा कोयलांचल क्षेत्र कोरबा से आशित लाल को प्रदेश सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है साथ ही साथ उन्हे कोरबा लोकसभा चुनाव हेतु कटघोरा विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है ।
कांग्रेस में प्रदेश स्तर पर नई जिम्मेदारी मिलने के बाद श्रमिक नेता श्री लाल ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और आगे कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हे मिली है उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ निष्ठा पूर्वक करेंगे और कोरबा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महन्त को प्रचंड बहुमतों से विजय बनाने सतत जनसंपर्क करेंगे l

बता दें कि कोयलांचल क्षेत्र में आसित लाल लंबे समय तक कोयला कामगारों को बीच में रहकर उनका नेतृत्व किया है जिस कारण लोगों के बीच में उनकी काफी पैठ रही है जिसका लाभ कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में मिल सकता है।

 उन्होंने रविंद्र पी सिंह जी को छत्तीसगढ़ कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव को भी धन्यवाद ज्ञापित किया ।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!