कबीरधाम। कवर्धा में एक बड़ा हादसा होते होते बज गया। यहां अशोका पब्लिक स्कूल की बस में आग लग गई। आग लगने के दौरान बस में करीब 30 बच्चे सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार, अशोका पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को वार्षिक उत्सव के रिहर्सल के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान कवर्धा टॉकीज के पास ही अचानक बस में आग लग गई।
ड्राइवर, कंडक्टर व आसपास के व्यापारियों की सूझबूझ से तत्काल आग में काबू पाया गया व बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि बस के वायर फाल्ट में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी।
अब जानना जरूरी है कि आखिर अनफिट बस को अशोका पब्लिक स्कूल क्यों सड़कों पर दौड़ा रही है। बच्चे इस घटना में आज बाल बाल बच गए।