दिलीप सिंह दीपका ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष, जल्द बनेगी नई कार्यकारणी नए चहरो को मिलेगा मौका
रिपोर्टर@सुशील तिवारी
कोरबा जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं नपा दीपका के पूर्व प्रतिपक्ष नेता रहे दिलीप सिंह को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने दीपका ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष मनोनीत किया है। उक्त नियुक्ति प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेश पर किया गया है।
दिलीप सिंह के अध्यक्ष बनने पर दीपका के कांग्रेसियों में जबरदस्त खुशी एवम उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ठीक इलेक्शन के बीच कांग्रेस कमेटी का फेरबदल किया गया है जो संगठन की दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में दीपका के कई वार्डो में काफी पीछे रह गई थी जिसकी भरपाई करने कोशिश की जा रही है ।
आपको बता दे कि कुछ दिनों पूर्व ही पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर के खास सिपह सलाहकार वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नपा दीपका में पार्षद पीआईसी मेंबर रामकुमार कंवर को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था उन्हें अब जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण में उपाध्यक्ष पद की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है । बहरहाल दीपका के कांग्रेसियों में इस नियुक्ति पर खुशी जाहिर किया है। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के द्वारा जो नियुक्ति आदेश जारी किया गया है उसमें डेट मेंशन नहीं था जिससे यह नियुक्ति कब हुई जिसको लेकर चर्चा हो रही थी ।
दिलीप सिंह ने बताया कि रायपुर से तीन नियुक्ति हुई है जिसमें पौड़ी और दीपका ब्लॉक अध्यक्ष को बदला गया है । जल्द ही नई कार्यकारणी का गठन किया जाएगा जिसमें नए सक्रिय सदस्यो को मौका दिया जायेगा ।
Back to top button
error: Content is protected !!