कोरबा।
Gevra Dipka riporter sushil tiwari
छत्तीसगढ़ में इन दिनों स्कूल बस या वैन लगातार हादसे का शिकार हो रही हैं। चालक की लापरवाही का खामियाजा बच्चों और परिवार को भुगतना पड़ रहा हैं। अभी अभी खबर मिली हैं कि आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों से भरी स्कूल वैन हादसे का शिकार हुई हैं।
ताजा मामला कोरबा के दीपका थाना का हैं, जहां जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची हैं। स्कूल वैन छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान सड़क किनारे बिजली खम्भे में जा टकराई और हादसे के बाद हड़कंप मच गया।
बच्चों की चिखपुकार सुनकर राहगीरों की भीड़ लग गई, जिन्होंने बच्चों की मदद की और पुलिस को तत्काल सूचित किया। घायल बच्चों को दीपका के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती किया गया हैं। वही परिजनों को भी सूचना दी गईं हैं।
हादसे के बाद बड़ी लापरवाही उजागर –
हादसे के बाद स्कूल प्रसाशन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई हैं। स्कूल वैन को नाबालिक (उम्र 17) चला रहा था। वही, वैन का इंश्योरेंस भी नहीं था। बच्चों के जिंदगी से साफ साफ खिलवाड़ किया जा रहा हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं और आगे की कार्यवाही कर रही हैं।