breaking lineकोरबाछत्तीसगढ़रायपुर

कोरोनाकाल मे किया कमाल:शिक्षिका ने सतत नवाचार मे प्रस्तुत की मिसाल

*कोरोनाकाल मे किया कमाल:शिक्षिका ने सतत नवाचार मे प्रस्तुत की मिसाल* कोरोनाकाल मे बच्चों के लिये वैसे तो कोरबा जिले व राज्य के अनेकों शिक्षक शिक्षिकाओ ने अपने कर्तव्यनिष्ठा से बच्चों व शिक्षा के प्रति अपनी सतत सक्रिय सहभागिता देकर शिक्षा की मसाल जलाये रखी । ऐसे ही कटघोरा विकासखंड के प्राशा जूनाडीह की सहायक शिक्षिका (एलबी)श्रीमती बिन्दुलता राठौर ने लाकडाउन मे सतत आनलाईन व आफलाईन मोहल्ला क्लास लेकर अपनी उर्जा का सही स्थान पर विमोचन किया उन्होंने बच्चों को घर-घर जाकर सूखा खाद्यान्न पैकेट देने के साथ ही उनके अध्ययन की सतत जानकारी घर घर संपर्क कर न केवल लेती रही हैं वरन उन्हें पढाई तुहार दुआर शिक्षा के विविध आयामों से परिचित कराते रहकर स्वयं विविध *शिक्षण अधिगम सामग्री* के सतत प्रयोग जारी रखी,वर्तमान मे उन्होने पीएलसी पर कार्य करते हुए हिंदी व अंग्रेजी*बिग बुक* का मनोहारी पुस्तक तैयार कर इसे न केवल अपने स्कूल वरन पुरे जिले के लिये रुचिकर पढने व पढाने योग्य बनाकर एक बार फिर सिद्ध किया कि योग्यता व सृजनशीलता के लिये वृहद् प्रशिक्षण की बजाय संक्षिप्त मार्गदर्शन पर्याप्त होता है । बिग बुक में आकर्षक चित्र कविता शिक्षाप्रद कहानियां है जो बच्चों को आकर्षक लगती है और सीखने सिखाने में मदद करती है श्रीमती राठौर ने अंग्रेजी गणित और पर्यावरण का tlm का निर्माण किया है जो पढ़ाई को सरल और सहज बनाती है मोहल्ला क्लास का संचालन कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कर रही हैं इस हेतु उन्हे अपनी प्रधानपाठिका श्रीमती प्रमिला राजवाडे व नोडल प्रधानपाठक सर्वेश सोनी व शैक्षिक समन्वयक अनिल कौशिक का सतत मार्गदर्शन मिलता रहा है

  • @Sushil Tiwari
sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!