कबीरधाम। युवक को ग्रामीणों द्वारा बेरहमी से पीटपीट कर हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया हैं। वही, इस घटना ने मानवता को शर्मसार किया हैं। वारदात के कुछ समय बाद ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में कुकदूर पुलिस सफल हुई हैं।
कुकदूर थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेन्द्र ने बताया पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कोदवागोडान के पास अज्ञात व्यक्ति अधमरी अवस्था में पड़ा हुआ हैं, जिसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।
वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज किया और पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि मृतक को गंभीर रूप से मारपीट किया गया हैं, जिसकी वजह से सिर में चोट लगने से मृत्यु हो गई।
मामले की छानबीन के दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि मृत व्यक्ति का नाम धरमसिंह ध्रुर्वे हैं, जो 15 अप्रैल की रात्रि को साथियों के साथ रिश्तेदार की शादी में जा रहा था। तब उसी दौरान मृतक की नियत जगतीन बाई पर बिगड़ गई। नाराज होकर अन्य लोगों ने मृतक की खूब पिटाई की।
यही नही आरोपियों ने मृतक के रिश्तेदार को फोन किया व पैसों की डिमांड करते हुए कहा कि मृतक उनके पास बंधक है सही सलामत चाहते हो तो तुरंत आओ। वही रात हो जाने के कारण मृतक का रिश्तेदार नही जा सका।
दूसरी सुबह जब आरोपियों के बताए हुए जगह में मृतक का साडू भाई पहुंचा तो मृतक अधमरी हालत में था व जिसकी कुछ देर बाद मृत्यु हो गई।
आरोपियों के नाम –
शिवचरण धुर्वे, ओमप्रकाष धुर्वे, अर्जुन मरावी, साजन धुर्वे, षिवराज धुर्वे, रामकुमार धुर्वे, रमेष धुर्वे, महेन्द्र धुर्वे, दषरथ मरावी, सुखिया बाई बैगा हैं। पुलिस ने हत्या के आरोपियों को धारा 147, 148, 149, 302, 384 गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया हैं।