कबीरधाम। नया बस स्टैंड पंडरिया सुलभ शौचालय के पास व्यक्ति को पुलिस ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया व आरोपी से शराब जब्त किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ग्राहक तलाश कर रहा था। तभी घेराबंदी करके आरोपी की गिरफ्तारी हुई। आरोपी का नाम करण बघेल है, जो पंडरिया का ही निवासी है। 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।