प्रगति नगर दीपका में बाबा भीमराव अंबेडकर की 134 जयंती समारोह आज
शिक्षा हे जिंदगी के आधार लोक कला मंच के लोक गायक हरि खूंटे होगी शानदार प्रस्तुति
रिपोर्टर #सुशील तिवारी बॉबी
आज 19 अप्रैल शुक्रवार को शाम 5:00 बजे भीमराव अंबेडकर पार्क में “शिक्षा न है जिंदगी के आधार” लोक कला मंच बड़े रवेली मालखरौदा गायक हरि खूंटे द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा आप सभी से अपील है की शाम 5:00 बजे बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मेमोरियल पार्क प्रगति नगर दीपका में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बाबा साहब की जयंती कार्यक्रम को सफल बनावे यह कार्यक्रम बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म जयंती के अवसर पर सर्व समाज संयुक्त आयोजन समिति गेवरा दीपका के द्वारा किया जा रहा है । आप सभी लोगों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं । याद रखिए साथियों आज शाम 5:00 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा किया जाएगा आप सभी साथी निर्धारित समय से पहले कार्यक्रम स्थल में अनिवार्य रूप से पहुंचने का कष्ट करेंगे।
संयुक्त आयोजन समिति के महासचिव डी एल टंडन नगर के आम लोगों से आग्रह किया कि छत्तीसगढ़ की ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम “लोक कला शिक्षा हे जिंदगी के आधार” लोक कला मंच श्रीमान हरि खूंटे जी के द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है कार्यक्रम का आनंद लेने सपरिवार समय पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाये । आपका साथी धरमलाल टंडन संयुक्त आयोजन समिति दीपका गेवरा