Bastar Lok Sabha Voting: 12 percent voting in first two hours, know complete update
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग जारी है। पहले ढ़ाई घंटे में छत्तीसगढ़ में 12 फीसदी वोटिंग हुई है। इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9.30 बजे तक 12.02 फीसदी वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा वोटिंग बस्तर में, जबकि सबसे कम कोंटा में मतदान हुआ है।
वोटिंग टर्नआउट परसेंटेज को देखें तो कोंटा में 6.70 प्रतिशत, वहीं बीजापुर में सुबह 9.30 तक सिर्फ 7.08 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं बस्तर विधानसभा में सबसे ज्यादा 17.50 प्रतिशत मतदान हुआ। अन्य जिलों की बात करें तो चित्रकोट में 10.27%, दंतेवाड़ा में 14.34%, जगदलपुर में 14.53 प्रतिशत और कोंडागांव में 11.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। नारायणपुर में 13.49 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के गृह क्षेत्र कोंटा (सुकमा) में पहले 2 घंटे में 6.70 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह सभी विधानसभा क्षेत्रों में सबसे कम है। वहीं, सबसे ज्यादा मतदान अभी तक बस्तर विधानसभा क्षेत्र में 17.5 फीसदी हुआ है। भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप इसी क्षेत्र से आते हैं।