आराध्य देव भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्म उत्सव कार्यक्रम रामनवमी पर प्रगति नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। उक्त कार्यक्रम में प्रगति नगर युवा संघ के कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ के साथ नजर आए और हाथ में भगवान ध्वज लिए भगवान श्री राम की झांकी सजाए गाजे बाजे व डीजे की धुन में थिरकते नजर आए । श्री राम के जय घोष के नारे लगा ढोल नगाड़ा बजाते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए उक्त कार्यक्रम में महिलाए एवं युवतीया बड़ी संख्या में उपस्थित रही । संघ के प्रमुख सदस्य अक्षय सानू नायर ने बताया कि रामनवमी पर्व के लिए युवा संघ के कार्यकर्ताओं में पहले से ही काफी जोश था । शंख मंजीरा और मदार की गूंज से पूरा नगर भक्ति मय वातावरण में डूब गया। जगह-जगह राम भक्तों ने शोभाराम में शामिल कार्यकर्ताओं के लिए शीतल पेय शरबत, पूरी खीर, खिचड़ी भोग का प्रसाद का वितरण करते रहे ।