कबीरधाम। छत्तीसगढ़ की डिप्टी सीएम कवर्धा पहुंचे, जहां वे अपने हेलीकॉप्टर से उतरे व एक आम आदमी की बाइक से चयनित स्थान पर पहुंचे।
दअरसल, हेलीकॉप्टर को पुलिस ग्राउंड में उतरना था। वह वहां ना उतरकर कॉलेज ग्राउंड में उतरा, जहां किसी प्रकार की कोई सुरक्षा नहीं थी। इसके बाद अधिकारी सखते में आ गए। बात चली कि डिप्टी सीएम की सुरक्षा में चुक हो गई है।
वही इस पूरे मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि कवर्धा में उन्हें किसी प्रकार कोई डर नही हैं। ये अपना शहर है, यहां सुरक्षा में चुक हो ही नहीं सकती। वह सबसे सुरक्षित महसूस करते हैं।
वही, बस्तर में हो रहे मतदान को लेकर कहा कि नक्सलियों के डराने के बावजूद जनता जमकर मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं, जो नक्सलियों की हार है।