भाजपा के रीति-नीति ने किया प्रभावित : कांग्रेस में नहीं हो रहे काम संतोषी दीवान
रिपोर्टर सुशील तिवारी
कोरबा लोकसभा क्षेत्र में तीसरे चरण के लिए 7 मई को होने वाले मतदान से दो पखवाड़ा पहले नगर पालिका परिषद दीपिका की अध्यक्ष संतोषी दीवान ने कांग्रेस को गुड बाय कह दिया और भाजपा में शामिल हो गई। संतोषी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव के समक्ष भाजपा मैं शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होने और पिछले कांग्रेस सरकार में अपने क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने का आरोप लगाया।
कोरबा लोकसभा के पसान में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सभा मे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है । दीपका नगर पालिका अध्यक्ष समेत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल हो गए।
दीपका नगर पालिका अध्यक्ष पद की कुर्सी में कांग्रेस से पहली बार कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप संतोषी दीवान पदासीन हुई थी । नगर पालिक परिषद बनने के बाद 11 पार्षदो के समर्थन के बाद भी भाजपा दीपका पालिका में विपक्ष में बैठी थी । पिछले विधानसभा चुनाव में कटघोरा से प्रेमचंद पटेल भाजपा से टिकट लेकर सिटिंग एमएलए पुरुषोत्तम कंवर को हराकर विधायक बन गए । भाजपा विधायक बनने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि नपा अध्यक्ष संतोषी दीवान भाजपा खेमा में जाने वाली है । शुक्रवार को पसान की आमसभा में सीएम विष्णु देव साय की उपस्थिति में संतोषी दीवान अपने कई समर्थकों के साथ भाजपा में प्रवेश कर लिया ।
सूत्रों ने बताया कि दीपका नगर पालिका में राजनीतिक ऊंट किस करवाट बैठेगा यह सिर्फ ज्योति नंद दुबे जानते थे । राजनीतिक दांव के माहिर खिलाड़ी भाजपा नेता ज्योति नंद दुबे ने बाजी मार ली है ।
नगर पालिका परिषद में भाजपा के 10 पार्षद ,कांग्रेस के 7 और तीन निर्दलीय एक बीएसपी का पार्षद है ।
नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान के साथ पार्षद मदन सिंह राजपूत, शांति देवी राजपूत और उत्तम दुबे कटघोरा के आकाश शर्मा यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव, राहुल शर्मा कटघोरा विधानसभा उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस,और सौरभ शर्मा शामिल हुए.