कबीरधामछत्तीसगढ़

कबीरधाम ब्रेकिंग : अघोरपीठ और विशेषरा के बीच बिहारी युवक की लाश मिलने से सनसनी, लाश में कई निशान

Kabirdham Breaking: Sensation when dead body of Bihari youth was found between Aghorpeeth and Visheshra, many marks on the dead body.

कबीरधाम। एक बार फिर अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई हैं। घटना कबीरधाम जिले के पांडातराई थाना अंतर्गत बिशेसरा और अघोरपीठ गांव के बीच की हैं, जहां एक शासकीय भवन के पीछे खुले मैदान में लगभग 30 से 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की लाश ग्रामीणों ने जमीन में पड़ी देखी। ग्रामीणों ने लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पांडातराई थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई हैं।

बिहार का रहने वाला है युवक –

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बिहार का रहने वाला है, जो रोड कंस्ट्रक्शन में काम करता था। फिलहाल किस वजह से युवक की मौत हो गई। इसका पता नही चल पाया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का पता चल पाएगा।

हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस –

पुलिस हर एंगल से जांच करने में जुटी है। हत्या आत्महत्या इसकी जानकारी पोस्टमार्टम के बाद मिलेगी। पांडातराई की पुलिस तेजी से जांच कर रही हैं। युवक की लाश देखने पर मालूम पड़ता है कि युवक की हत्या ही की गई है। लाश में कई निशान देखे गए हैं। हत्या का मामला पुलिस दर्ज ने दर्ज किया हैं।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!