कोरबाखास खबर

संतोषी दीवान के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने चुप्पी साधी  कहा अभी कुछ नहीं बोलूंगा जो जा रहा है जाने दो

संतोषी दीवान के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने चुप्पी साधी  कहा अभी कुछ नहीं बोलूंगा जो जा रहा है जाने दो

रिपोर्टर#सुशील तिवारी

चुनाव से ठीक दो पखवाड़ा पहले नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान अपने समर्थकों सहित कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गई। संतोषी दीवान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और लोकसभा सांसद प्रत्याशी सरोज पांडे के समक्ष भाजपा में शामिल हुई ।
संतोषी दीवान के कांग्रेस छोड़ते ही कई कांग्रेसी मायूस हो गए उनका कहना था हमारा अध्यक्ष अब भाजपा दल में चला गया है । तो वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का लहर देखी गई ।
मुख्यमंत्री की पसान सभा से लौटते ही बजरंग चौक दीपका में ज्योति नंद दुबे के उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संतोषी दीवान और उनके समर्थकों को मिठाई खिलाकर ने स्वागत किया । लोगों ने संतोषी दीवान को भाजपा में शामिल होने की शुभकामनाएं देकर बधाइयां दी।
दीपका में कांग्रेस और बीजेपी नेताओ ने पाला बदलने को लेकर क्या कुछ कहा देखें वीडियो….

नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान शुरू से मुखर रही है दीपका में विकास कार्यों को लेकर कभी समझौता नहीं किया ।  वे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सभा से लौटने के बाद बजरंग चौक दीपका में पत्रकारों से कहा कि भाजपा की लोकप्रियता और सरोज पांडेय की विचारधारा से प्रभावित होकर दीपका के विकास को गति दिलाने भाजपा में शामिल हुई है मुझे भाजपा में रहकर अब भरपूर मान सम्मान मिलेगा- संतोषी दीवान नपा अध्यक्ष

संतोषी दीवान भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित थी भाजपा में शामिल से दीपका के विकास को मिलेगी गति – ज्योत नंद दुबे

लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी भाजपा नेता ज्योति नंद दुबे ने कहा संतोषी दीवान भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के परिकल्पना का जो रोड मैप तैयार किया है उससे प्रभावित होकर संतोषी दीवान भाजपा में आई है उनके सोच के अनुरूप अब दीपका में विकास कार्य होगा

संतोषी दीवान ने कांग्रेस की निष्ठा व मान सम्मान को ठेस पहुंचाया – तनवीर अहमद

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव तनवीर अहमद ने संतोषी दीवान पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पदाधिकारी को प्रलोभन व दवाब बनाकर भाजपा में ला रही है । नपा अध्यक्ष संतोषी दीवान भारतीय जनता पार्टी की पिछलग्गू बनकर कांग्रेस के विचारधारा और उसके मान सम्मान को ठेस पहुंचाया है । कांग्रेस ने यह नहीं देखा कि वह इस पद के लायक है कि नहीं ,कांग्रेस की निष्ठा कारण वे दीपका पालिका की अध्यक्ष बनी थी । एक अदने सी महिला को नगर पालिका अध्यक्ष बनाकर कांग्रेस ने उन्हें भरपूर मान सम्मान दिलाया और उनकी बढ़ती पूछ फरख भी कांग्रेस जैसे महान संगठन की देन है। उन्हें नगर पालिका में पूरी स्वतंत्रता के साथ काम करने की आजादी थी। संतोषी दीवान को एहसान मानना चाहिए कि कांग्रेस ने उन्हें महत्वपूर्ण पद पर बिठाकर मान सम्मान दिलाया ।

पार्षद मदन राजपूत ने कहा भाजपा में आने से मन प्रसन्न है

दीपका नगर पालिका के पार्षद मदन राजपूत कांग्रेस के वरिष्ठ और कद्दावर नेता थे उन्होंने अपने प्रतिक्रिया में कहा कि भाजपा में आने के बाद मन बहुत ही प्रसन्न है मोदी जी के देश रीति धर्म नीति से एवं प्रभावित थे जिसके सहभागी बनने वे भाजपा में आए हैं। इसके लिए उन्होंने भाजपा नेता ज्योति नंद दुबे को साधुवाद भी दिया।

भाजपा में सनातन संस्कृति की हो रही रक्षा -उत्तम दुबे

पूर्व विधायक बोधराम कंवर और पुरुषोत्तम कंवर के काफी करीबी और समर्थक रहे पूर्व पार्षद कांग्रेस नेता उत्तम दुबे ने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा करने और उसको आगे बढ़ाने के लिए वे भाजपा में शामिल हुए हैं। कांग्रेस में सनातन की रक्षा न होने के सवाल को वो टाल गए ।

महंत ने चुप्पी साधी कहा अभी कुछ नहीं बोलूंगा

त्तीसगढ़ प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत अंबेडकर जयंती समारोह में शामिल होने दीपका पहुंचे थे। नपाध्यक्ष संतोषी ने दीवान कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के सवाल पर श्री महंत चुप्पी साध लिए और कहा की जो जा रहा है जाने दो वे अभी कुछ नही बोलेंगे ।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!