कोरबाखास खबर

दीपका में बाबा भीमराव अंबेडकर की 134 जयंती समारोह सम्पन्न बाबा साहब के बताए रास्ते पर चले और संग्रहालय जाकर जरूर सीखें : शक्ति और हिम्मत अपने आप बढ़ेगी- चरण दास महंत

कार्यक्रम में लोक गायक हरि खूंटे की रही शानदार प्रस्तुति

दीपका में बाबा भीमराव अंबेडकर की 134 जयंती समारोह सम्पन्न

बाबा साहब के बताए रास्ते पर चले और संग्रहालय जाकर जरूर सीखें : शक्ति और हिम्मत अपने आप

रिपोर्टर#सुशील तिवारी

19 अप्रैल शुक्रवार को भीमराव अंबेडकर पार्क दीपका में शाम 7:00 बजे बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म जयंती समारोह सर्व समाज संयुक्त आयोजन समिति गेवरा दीपका के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सतनाम समाज  एवम अन्य समाज के लोग उपस्थित थे ।
बाबा साहब के 134 जयंती समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत थे उन्होंने बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने को कहा जिससे सामाजिक बुराइयां अपने आप दूर हो जाएंगी है बाबा साहब धरती के सामाजिक दाई ददा है सभी को संविधान समझने की आवश्यकता है। संविधान को खतरा हो सकता है किंतु बाबा साहब को नहीं। संविधान बदलेगा तो खतरा बढ़ जाएगा ,बाबा साहब ने लोगों को जीने का रास्ता दिखाया है वो सामाजिक रास्ता बताने किताब लिखकर चले गए हम सभी को उनका अनुसरण करना है । श्री महंत जी ने आगे कहा कि इंग्लैंड के पुरातत्व संग्रहालय जब भी जाएं तो वहां बाबा साहब का संग्रहालय में जरूर जाना वहां कुछ जरूर सीखना जिससे आपको शक्ति और हिम्मत मिलेगी। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने सफल आयोजन के लिए कमेटी के अध्यक्ष लाल साय मिरी और आयोजन समिति की भूरि भूरि प्रशंसा की ।
इसके पूर्व समाज के प्रमुख सिस्टा कोल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर पी खांडे, प्रोफेसर प्यारे लाल आदिले जी ने भी बाबा साहब के विचारों को विस्तार से बताया।
संयुक्त आयोजन समिति के महासचिव डी एल टंडन ने बताया कि छत्तीसगढ़ की ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम “लोक कला शिक्षा हे जिंदगी के आधार” लोक कला मंच के ख्याति प्राप्त गायक हरि खूंटे जी के कर्णप्रीय गीतों से  सब का मन आनंदित हो गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि एवं मंच अतिथियों ने बाबा साहब अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित कर द्वीप प्रज्वलित किया।
जयंती समारोह कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गीत संगीत की प्रस्तुति ने सभी का मनमोहन लिया।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!