कबीरधामछत्तीसगढ़

कबीरधाम बड़ी खबर : पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास के बीच भालुचुवा के 3 पंच सहित दर्जनों लोगों ने किया भाजपा प्रवेश

Kabirdham big news: During PM Modi’s stay in Chhattisgarh, dozens of people including 3 Panchs of Bhaluchuwa joined BJP.

कबीरधाम। लोकसभा चुनाव में एक ओर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लगातार जनसम्पर्क कर तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है। वही दूसरी ओर अपना कुनबा बढ़ाने में भी लगे हुए है। वही, छत्तीसगढ़ विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को मिली बड़ी सफलता के बाद लगातार कांग्रेस में भगदड़ मची हुई हैं।

बता दे कि छत्तीसगढ़ में लोग बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी एवं मोदी जी के कार्यो से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। कबीरधाम में भी ये नजारा लगातार देखा जा रहा हैं। इसी कड़ी में भोरमदेव मंडल के ग्राम भालूचुवा से 3 पंच सहित दर्जनों लोगों ने जिला अध्यक्ष अशोक साहू, महामंत्री संतोष पटेल श्रीकान्त उपाध्याय के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली। जिला अध्यक्ष अशोक साहू ने भाजपा पट्टा पहनाकर ग्रामीणों को भाजपा में शामिल किया।

इन्होंने किया भाजपा प्रवेश –

चन्द्र कुमार दिवाकर पंच, सरदार सिंह लहरे, कमल दास लहरे पंच, राम भरोसे लहरे पंच, बालक दास, हीरा सिंह, अगर दास, राजकुमार डहरे, ग्राम पटैल, चैत राम बंजारे, रोहित दिवाकर ने भाजपा प्रवेश कर पार्टी के प्रति अपना विश्वास जताया।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!