
Kabirdham: 03 gamblers arrested for gambling behind government school
कबीरधाम। सरकारी स्कूल के पीछे में जुआ खेल रहे 03 जुआरी को रणवीरपुर थाना पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं।
जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र नगर शासकीय स्कूल के पीछे 3 जुआरी आसफ खान, शत्रुहन और वीरू जुआ खेल रहे थे, जिसकी सूचना रणवीरपुर चौकी पुलिस को मिली थी।
पुलिस की टीम ने मौके पर छापा मार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया व 3055 रुपये नगद जब्त कर छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही की।