
कबीरधाम। कबीरधाम में बिरकोनी बस स्टैण्ड के पास एम्बुलेंस व इनोवा कार के बीच जोरदार टक्कर हो गईं, जिसमें एम्बुलेंस चालक क्षतिग्रस्त वाहन के अंदर घायल अवस्था में फंसा हुआ था।
मौके पर पहुंची डायल 112 टीम ने एम्बुलेंस चालका को कड़ी मशक्कत कर वाहन से बाहर निकाला और इस दुर्घटना में घायल इनोवा चालक और अन्य सवार व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल कबीरधाम पहुंचाया। इस कार्यवाही में पिपरिया डायल 112 टीम के आरक्षक 940 संतोष नाथ योगी एवं चालक मोती साहू का योगदान सराहनीय रहा।