breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर

कबीरधाम बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ को ठगने वाले भूपेश बघेल मिलेगा वापसी का टिकट, लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन डिप्टी सीएम शर्मा ने झोंकी ताकत

Kabirdham big news: Bhupesh Baghel, who cheated Chhattisgarh, will get return ticket, Deputy CM Sharma showed strength on the last day of Lok Sabha election campaign.

कबीरधाम। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है। मतदान पूर्व प्रचार प्रसार के लिए नियत अंतिम दिवस बुधवार को लोहारा मंडल के दर्जनों गाँव पर सभा और जनसंपर्क कर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ताकत झोंकी हैं।

चुनाव प्रचार सभा के लिए निर्धारित अंतिम दिवस पर ग्राम कोयलारी, बामी, सिंघनपुर, खोलवा, रक्से, बबई, पवनतरा सहित अनेको गाँव मे सभा आयोजित की गई सभा को संबोधित करते हुए विजय शर्मा ने कहा पूरे 5 वर्ष जनता को ठगने वाले भूपेश बघेल को वापिसी का टिकट थमाने कवर्धा की जनता तैयार है। उन्होंने कहा अपने घोषणा पत्र में 500 रुपए महिलाओं को देने की बात करने वाले भूपेश बघेल ने 1 रुपये महिलाओं को नही दिया, ये अब दूसरे तरीके से जनता को ठगने का प्रयत्न कर रहे है।

फर्जी फार्म भराते घूम रहे है। कांग्रेस अपने इतिहास में सबसे कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सरकार बनाने का सवाल ही पैदा नही होता ऐसे में घोषणा पत्र का कोई महत्व ही नही रह जाता। पूरे देश में कांग्रेस अब चर्चा का विषय ही नही रहा जनता ने पूरी तरह नकार दिया है। विजय शर्मा ने कहा देश मे अब एक ही गारंटी चलती है वो है मोदी की गारंटी। उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की जनता को जो गारंटी दी उसमें से सभी बड़े वादे विष्णुदेव जी की सरकार ने तय समय मे पूरी कर दी। आने वाले समय मे अन्य गारंटी पूरे होने के साथ विकास को भी गति मिलेगी।

उन्होंने कहा पहले कांग्रेस कार्यकाल में सिर्फ चुनावी वादे होते थे, जो सदियों पूरे नही होते थे। मोदी जी जब से प्रधानमंत्री बने है, जिन कार्यो का भुमिपूजन वे करते है तय समय में उन बड़े बड़े कार्यो का लोकार्पण भी करते है। मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत के तहत देश के करोड़ो लोगों को उद्यमी बनाया तो दूसरी ओर नारी शसक्तीकरण को लेकर बड़े फैसले लिए हैं। देश मे मोदी जी ही है, जिन पर लोगों को भरोसा है। किसान सम्मान निधी हो या जनधन खाते खोलना हर योजनाओ का लाभ सीधे हितग्राहियों तक पहुंच रहा है।

मोदी जी के कार्यकाल में बड़े बड़े कार्य हुए है। बहुत से कार्य और होने है, देश की जनता तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है। राजनांदगांव सहित 11 की 11 लोकसभा सीट पर मोदी जी का कमल खिलने वाला है। उन्होंने कवर्धा की जनता से अधिक से अधिक मतदान कर सांसद प्रत्याशी संतोष पांडे को जिताने का आव्हान किया। इस दौरान मोदी जी पर बनाये गाने पर डंडा नृत्य के साथ विजय शर्मा का ग्राम सिंघनपुरी में स्वागत किया गया।

इस दौरान सभा जनसम्पर्क कार्यक्रम में लोहारा मंडल के अध्यक्ष सहित सभी बड़े पदाधिकारी ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!