Kabirdham big news: Minor girl raped on the pretext of marriage, accused arrested
कबीरधाम। नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर के दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया हैं। वही, पीड़िता के परिवार की शिकायत के बाद रेखांगर पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, आरोपी संजय कोसरिया ग्राम चौरा भोरमदेव के निवासी ने शादी का झांसा देकर के नाबालिक से जबरदस्ती बार-बार संबंध बनाया। इसके बाद लड़की को बहला करके अपने साथ कवर्धा ले गया।
वही, पुलिस में शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया व रेखांगर थाना टीम ने आरोपी को धारा – 450, 363, 366, 376 (3), 376 (2) (द), 06 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया हैं। माननीय न्यायालय में पेश कर आरोपी को जेल भेजा गया हैं।