कबीरधाम : कलेक्टर ने परिवार सहित लाइन लगकर किया मतदान, जनता से महापर्व को सफल बनाने किया आग्रह

Kabirdham: Collector along with his family queued up to vote, urged the public to make the festival a success
कबीरधाम। कबीरधाम जिले के कलेक्टर जनमेजय महोबे ने अपनी पत्नी और माता जी एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा मतदाताओं के साथ आदर्श मतदान केंद्र गंगा नगर में लाइन लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मतदान किया।
कलेक्टर महोबे ने जिले के सभी मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि आज 26 अप्रैल की मतदान का दिन है और मतदान का समय सुबह 7 बजे शाम 6 बजे निर्धारित है। इस समय मे अपने घरों निकले और अपने मतदान केंद्र पहुच कर लोकतंत्र की इस महापर्व को सफल बनाए।
कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर अविनाश भोई, जिला पंचायत सीईओ सन्दीप अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर डॉ मोनिका कौडों ,डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा नायक ने भी इस मतदान केंद्र में मतदान किया।