कबीरधाम : परदादा से लेकर परपोते ने मनाया लोकतंत्र पर्व का उत्सव, 4 पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान
Kabirdham: From great grandfather to great grandson celebrated the festival of democracy, 4 generations voted together
कबीरधाम। कबीरधाम जिले के कवर्धा राम नगर निवासी, शर्मा परिवार जिसकी एक नहीं, दो नहीं, बल्कि चार पीढ़ियों ने लोकतंत्र की इस महापर्व को उत्सव के साथ मनाया। घर की सबसे बुजुर्ग 85 वर्षीय नरोत्तम राम शर्मा ने अपने परिवार को शुक्रवार को मतदान केंद्र तक पहुंचकर वोट डालने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने परिवार के बच्चों को यही बताया कि सभी कामों को छोड़कर वो सबसे पहले वोट करें, क्योंकि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान बहुत जरूरी है। कोई भी काम इससे ज्यादा जरूरी नहीं हो सकता है।
नरोत्तम राम शर्मा के साथ उनके बेटे उमेश शर्मा, पोते दीप शर्मा और परपोते नव्यदीप शर्मा सहित परिवार के सभी सदस्यों ने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कवर्धा विधानसभा में कैलाश नगर स्थित बूथ क्रमांक 245 लोकतंत्र के महापर्व पर अपने मताधिकार का उपयोग किया।