
कोरबा। पाली पुलिस ने देशी शराब दुकान में हुए लूट का कांड में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों का त्रिपल पी से कनेक्शन है।
बता दें कि पाली थाना अंतर्गत संचालित देशी शराब दुकान में बुधवार की देर रात बंदूक की नोक पर लूट की गई थी। लूट की सूचना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सुतर्रा में कुछ लोगो संदिग्ध लग रहे है।
खबरीलाल की सूचना के बाद पाली पुलिस ने सुतर्रा से तीन लोगों को हिरासत में लिया और कड़ाई पूछताछ की। पूछताछ करने पर तीनो ने शराब दुकान में बंदूक की नोक पर रकम लूटने की बात को स्वीकार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक अमेरिकन पिस्टल जब्त किया गया है।