
कबीरधाम। शराब की लत अपनों से अपनों की हत्या कराने में अक्सर कामयाब हो जाती हैं। एक ऐसा ही संगीन मामला प्रकाश में आया है, जहां पे शराबी दामाद ने अपनी सास की हत्या कर दी।
पूरा मामला थाना चिल्फी के ग्राम बहना खोदरा का हैं, जहां शराबी पति के मारपीट से परेशान चंद्रावती खुसरे अपनी मां के घर चली गई। 02-4 दिन बाद आरोपी पति शराब के नशे में धुत होकर पत्नी के मायके पहुंच गया। वही, मारपीट की कोशिश और गालीगलौच करने लगा।
मृतका ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोपी अमरलाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतिका बार-बार उसे गाली-गलौज करती थी इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी।
चिल्फी थाना प्रभारी राजेश्वर सिंह ठाकुर की टीम ने आरोपी को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया हैं।