परशुराम जयंती पर गेवरा में होंगे भव्य कार्यक्रम: प्रतिभावान बच्चे भी होंगे सम्मानित
कार्यक्रम को भव्य बनाने 4 मई को परशुराम भवन में होगी बैठक
गेवरा दीपका
इस वर्ष 10 मई को भगवान परशुराम जी की जयंती है। पंचांग के अनुसार हर वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को यानी अक्षय तृतीया के दिन इनकी जयंती मनाई जाती है । दीपका में भी परशुराम जन्मोत्सव समारोह मनाने परशुराम सत्संग भवन में तैयारियां प्रारंभ हो गई है । बता दें कि परशुराम जन्मोत्सव समारोह को भव्य बनाने के लिए परशुराम भवन गेवरा में 4 मई शाम 7 बजे एक आवश्यक बैठक आयोजन ब्राह्मण समाज के प्रमुख सदस्य भाजपा नेता ज्योति नंद दुबे के मुख्य अतिथि में किया गया है । बैठक में समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में कार्यक्रम के अंतिम रूप रेखा तय की जाएगी। ब्राह्मण समाज की युवा सदस्य नितेश शर्मा ने बैठक में अनिवार्य रूप से सभी सदस्यों को शामिल होने का आग्रह किया गया है। प्रमुख सदस्य रमेश गुरुद्वान ने बताया कि समाज के प्रतिभा वान बच्चे भी जयंती समारोह में सम्मानित किए जाएंगे जिनकी सूची तैयार की जा रही है।