दीपका में थाना प्रभारी युवराज तिवारी के अगुवाई में शहर में निकाला फ्लैग मार्च : सैकड़ो अधिकारी व जवानो ने शांति पूर्ण मतदान करने की अपील
@सुशील तिवारी
दीपका नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत पूरे शहर में लोकसभा चुनाव में मतदाता बिना डर व भय के मतदान कर सकें, इसके लिए कलेक्टर व पुलिस कप्तान के मार्गदर्शन में दीपका थाना प्रभारी युवराज तिवारी के अगुवाई में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में पुलिस बल के अलावा अर्ध सैनिक बल, सशस्त्र बल सहित अन्य बलों के अफसर व जवान शामिल थे, जिन्होंने चौक चौराहों के अलावा विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। फ्लैग मार्च के माध्यम से असामाजिक तत्वों को आगाह कराया गया है कि वे किसी भी तरह से उत्पात करते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।प्रदेश में 7 मई को लोकसभा के लिए तीसरे चरण का मतदान संपन्न कराया जाना है।
लोकतंत्र के महापर्व में आम मतदाता निर्भिक होकर हिस्सा ले सकें। वे निर्धारित समय पर अपने घरों से मतदान के लिए निकलें। मतदान केंद्रों में बिना रोक टोक व किसी बाधा के अपने मताधिकार कर प्रयोग करें। उन्हें असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार से भयभीत होने की आवश्यकता नही है। इस बात का अहसास दिलाने फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस फ्लैग मार्च में थाना चौकी प्रभारी, दीगर राज्य से पहुंचे अर्धसैनिक बल के अधिकारी व जवान, नगर सैनिक, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सहित अन्य बलों के सैकड़ों अधिकारी व जवान शामिल थे।
दीपक के सप्लाई मंदिर से निकलकर फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न चौक चौराहों व झुग्गी बस्तियों से होते हुए पूरा नगर भ्रमण किया।
दीपका थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील की जा रही है वही शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो इसके लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है और लोगों को संदेश दिया जा रहा है की अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर अपने अधिकार का प्रयोग करें। किसी भी स्थिति में पुलिस कानून व्यवस्था से निपटने तैयार हैं नगर में शांतिपूर्ण मतदान के लिए बाहर से बल भी मांगे गए हैं।
Back to top button
error: Content is protected !!