बालोद। गुरुर थाना क्षेत्र के तितुरगहन गांव में बोरे में बंद एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। महिला का नाम छोटी साहू पत्नी रामखिलावन साहू बताया जा रहा है। वह ग्राम रमतरा की रहने वाली थी। सीएसपी राजेश बागड़े ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम तितुरगाहन के पास बोरे में कोई लाश फेंककर गया है। ग्रामीणों की मौजूदगी में बोरे को खोलने पर महिला की लाश का शिनाख्त हो पाई है।
धमतरी जाने की बात कहकर निकली थी महिला –
पुलिस अधिकारी राजेश बागड़े ने बताया कि महिला के शिनाख्त होने के बाद पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू की गई, तब पता चला कि महिला कल धमतरी जाने की बात कहकर घर से निकली थी। वह तब से लापता थी और आज सड़क के किनारे बोरे में उसकी लाश मिली है। पुलिस द्वारा महिला के परिजनों सहित सभी संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है।
रामखिलावन की थी दूसरी पत्नी –
छोटी साहू रामखिलावन की दूसरी पत्नी थी। धमतरी जाने के बाद वो किसे मिली या आसपास थी वो जांच के बाद पता चल पाएगा। हत्या के इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, महिला के सभी संपर्क में रहने वाले लोगों से पूछताछ और खोज भी की जा रही है।